Jan 18, 2024, 07:36 AM IST

क्या आप जानते हैं अयोध्या राम मंदिर से जुड़ी ये 10 रोचक बातें

Aman Maheshwari

प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भव्य उद्घाटन होने वाला है. इस दिन मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

राम मंदिर की नींव का आध्यात्मिक महत्व है. मंदिर की नींव बनाने में 2587 जगहों की मिट्टी का उपयोग किया गया है. इसके लिए यमुनोत्री, स्वर्ण मंदिर, बिठूर जैसे कई जगहों की मिट्टी मिलाई गई है.

5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का भूमिपूजन में 150 पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किया गया था.

मंदिर का आर्किटेक्चर करने वाले लोग सोमपुरा परिवार से हैं. वह सोमनाथ मंदिर समेत 100 से अधिक मंदिरों का निर्माण कर चुके हैं.

मंदिर में नागर शैली में 360 स्तंभ शामिल हैं जो नागर शैली की वास्तुकला को उत्कृष्ट करते हैं. यह मंदिर के लिए को खास बनाता है.

राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से पत्थरों से किया गया है. इशमें किसी भी प्रकार से लोह या स्टील का प्रयोग नहीं किया गया है.

मंदिर में प्रयोग की जाने वाली सभी ईटों पर श्री राम लिखा हुआ है. यह अपने में एक खास बात हैं. मंदिर इस्तेमाल की सभी शिला पर श्री राम लिखा है.

अयोध्या में राम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छुट्टी घोषित की है.

मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को ड्राई डे की भी घोषणा की है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राज्य में शराब नहीं बेची जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से 22 जनवरी को दीप जलाकर दीप जलाकर दिवाली मनाने की अपील की है. इस दिन देश भर में दिवाली का उत्सव मनाया जाएगा.