Jan 22, 2024, 05:22 PM IST

आप भी कर सकते हैं रामलला के दर्शन, जानें दर्शन से लेकर आरती का समय

Nitin Sharma

अयोध्या में श्री राम विराज चुके हैं. प्रधानमंत्री ने विधि विधान के साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इस मौके पर करीब 7 हजार मेहमान मौजूद रहे.  

मंगलवार से मंदिर आम लोगों के लिए खुल गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यहां हर दिन हजारों भक्त रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगे. 

अगर आप भी रामलला के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं तो दर्शन से लेकर आरती समय और उसमें शामिल होने की प्रक्रिया जान लें. 

रामलला की गर्भ गृह में मूर्ति के दर्शन के लिए सुबह करीब साढ़े चार घंटों और दोपहर में पांच घंटों का समय होगा.

श्रद्धालु सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजकर 30 मिनट तक दर्शन कर सकेंगे. 

अगर आप भगवान की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन पास ले सकते हैं.  

वहीं रामलला की आरती दिन में तीन पहर में होगी. इनमें पहली श्रृंगार आरती सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर होगी. 

रामलला की दूसरी भोग आरती दोपहर 12 बजे होगी. 

रामलला की तीसरी संध्या आरती  7 बजकर 30 मिनट पर होगी