Feb 23, 2024, 08:15 AM IST

राम मंदिर में फिर टूटा दान का रिकॉर्ड, सोने चांदी के साथ पैसों से भर गई तिजोरी

Nitin Sharma

अयोध्या के राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया है. 

पिछले एक महीने यहां हर रोज लाखों राम भक्त भगवान श्री राम के दर्शन करने पहुंचे रहे हैं. राममंदिर में भक्तों का ताता लगा है.

राममंदिर में पिछले एक महीने में 62 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये.

राममंदिर में पहुंच रहे श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के साथ ही दान भी दिल खोलकर कर रहे हैं

राममंदिर में हर दिन करोड़ों रुपये का चढ़ावा आ रहा है. इसमें सोना और चांदी भी शामिल है.

राममंदिर में 6 दान काउंटर और 4 दान पात्र हैं. इन पर दानकर्ताओं की भारी भीड़ जमा है. मंदिर में 30 दिनों में 10 किलो सोना और 25 किलो चांदी दान की गई है.

वहीं मंदिर में दान की बात करें तो यहां दानकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए काउंटर पर कर्मचा​रियों की संख्या को बढ़ाया गया है.

राममंदिर में पिछले 30 दिनों में 50 करोड़ रुपये का दान आया है. यह करीब हर दिन डेढ़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

राममंदिर में आने वाला यह दान कैश और चेक से किया गया है, जिससे दानपात्र तक भर चुके हैं.