Aug 11, 2024, 03:59 PM IST

राम मंदिर को दान में अब तक कितना मिला

Aditya Prakash

राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत 5 अगस्त 2020 को हुई थी, जब वहां पर भूमिपूजन किया गया था.

राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को किया गया. उद्घाटन के बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

आपको बताते चलें कि राम मंदिर को अब तक दान में अब तक 55 अरब रुपये मिल चुके हैं.

वहीं पिछले 3 सालों में 2 हजार करोड़ रुपये दान में मिले चुके हैं.

पिछले 10 महीनों की बात करें तो 11 करोड़ विदेशी दान भी राम मंदिर को प्राप्त हो चुका है.

इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ऑफिस प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 'प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दान में तेजी आई है और हर महीने एक करोड़ से ज्यादा का दान प्राप्त हो रहा है.'

मंदिर के भीतर मुख्य दान काउंटर समेत दर्शन मार्ग पर कुल 6 दान काउंटर बनाए गए हैं.

श्रद्धालु नकदी, ऑनलाइन, चेक, आरटीजीएस और दूसरे माध्यमों से दान अर्पित कर रहे हैं. 

ट्रस्ट के अनुसार करीब 50 हजार की नगदी रोज चढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही श्रद्धालु सोना-चांदी भी बड़ी मात्रा में दान कर रहे हैं.