Feb 2, 2024, 07:43 AM IST

राममंदिर में 11 दिनों में पहुंचे 25 लाख श्रद्धालु, जानें कितने करोड़ आया दान

Nitin Sharma

अयोध्या राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के ​लिए खोल दिया गया है. मंदिर आने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है.

हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. 

राममंदिर में जिस तरह से दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ रही है. उतनी ही तेजी से यहां दान की पेटी भी भर रही है. 

मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु रामलला के दर्शन के साथ खूब दान भी कर रहे हैं. पिछले 11 दिनों में यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 25 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है.

मंदिर में रामलला के दर्शन करने के साथ ही श्रद्धालु दिल खोलकर दान कर रहे हैं. आलम यह है कि मंदिर में लगी दान पेटियों को दिन में दो बार खाली करना पड़ रहा है.

राममंदिर में 6 दान काउंटर और 4 दान पात्र हैं. इसके अलावा ऑनलाइन दान भी किया जा सकता है.

अयोध्या राममंदिर में पिछले 11 दिनों में 11 करोड़ रुपये का दान आ चुका है. यह मंदिर बनने से पहले महीने 2 से 3 करोड़ होता था. 

राममंदिर में दानकर्ताओं की होड़ मच गई है. मंदिर की दान पेटी से लेकर चेक से भी ​दान किया जा रहा है.