Jan 26, 2024, 01:54 PM IST

रामलला के आभूषणों में शामिल वैजयंती माला की ये हैं खासियत

Nitin Sharma

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हो चुकी है. यहां गर्भ गृृह में 5 साल के राम रूप में मूर्ति स्थापित की गई है.

भगवान रामलला की 5 साल की मूर्ति को जिसने भी देखा मंत्रमुग्ध हो गया. 

भगवार श्री राम की मूर्ति के साथ ही उनका श्रृंगार भी बेहद अलौकिक किया गया है. भगवान को राम वैजयंती माला भी पहनाई गई है. 

भगवान को पहनाई गई वैजयंती माला सोने से बनी है. इस हार के बीच बीच में माणिक्य भी लगाए गये हैं. 

वैजयंती सिर्फ एक हार नहीं होता. इसके कई सारे अर्थ होते हैं. 

वैजयंती माला को विजय हार भी कहा जाता है. इसे विजय के प्रतीक के रूप में पहनाया जाता है. 

वैजयंती माला में सुदर्शन चक्र से लेकर मंगल कलश दर्शाया गया है. इसमें पद्रमपुष्य शंख और मंगल चिन्ह भी होता है. 

भगवान को जो हार पहनाया गया है. उसमें पांच देवताओं के प्रिय फूलों को भी लगाया गया है. इनमें पारिजात, कमल, चंपा, तुलसी से लेकर कुंद तक शामिल हैं.