Jan 25, 2024, 07:42 AM IST

जानें क्यों 51 इंच की ही बनाई गई रामलला की मूर्ति, योगीराज ने बताई ये वजह

Nitin Sharma

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. मंदिर के गर्भ गृह में भगवान के बाल स्वरूप को विराजमान किया गया है. 

भगवान श्री राम की गर्भ गृह में रखी मूर्ति बेहद मनमोहक और सुंदर है. 

भगवान श्री राम की इस मूर्ति को 51 इंच का बनाया गया है. इसे फूल पर विराजमान किया गया.

लेकिन रामलला की मूर्ति 51 इंच की ही क्यों है. यह इससे कम या ज्यादा क्यों नहीं है. इसकी वजह खुद मूर्तिकार योगीराज ने बताई है. 

दरअसल 5 साल की उम्र में बच्चे की अधिकतम लंबाई 51 इंच ही होती है. इसके अलावा एक और वजह है. 

योगीराज बताते हैं कि रामलला की मूर्ति की लंबाई 51 इंच रामनवमी को देखते हुए रखी गई है. 

मूर्ति की 51 इंच होने के पीछे हर रामनवमी के दिन दोपहर के वक्त सूर्य की किरणों का रामलला के माथे पर पड़ना है. यानी हर रामनवमी के दिन रामलला के माथे पर सूरज का तेज होगा.

रामलला की इस मूर्ति को गर्भ गृह में कमल के फूल पर स्थापित किया गया है.