Mar 22, 2024, 02:34 PM IST

अयोध्या में शुरू हुई होली, अबीर गुलाल के बाद ठंडाई भी पिएंगे श्रीराम

Nitin Sharma

सनातन धर्म में रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. वृंदावन के साथ ही श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. 

रंगभारी एकादशी से अयोध्या में रंगों का त्योहार होली शुरू हो गई है. यहां अबीर गुलाल उड़ाने से लेकर धार्मिंक गीत संगीत बजने लगे हैं. 

अयोध्या श्री राम मंदिर में रामलला को भी अबीर और गुलाल अर्पित किया जा रहा है. भगवान के लिए ठंडाई से लेकर 56 भोग के भी इंतजाम किये गये हैं.  

अयोध्या श्री राम मंदिर में रामलला को रिझाने के लिए होली के फाग गीत सुनाए जा रहे हैं. यहां भक्तों के साथ ही भगवान भी होली खेलते नजर आ रहे हैं. 

आइए जानते हैं होली के त्योहार पर श्रीराम मंदिर में क्या क्या होगा. उन्हें रंग से लेकर भोग प्रसाद की पूरी लिस्ट.

अयोध्या में प्रभु श्री राम अपने महल में विराजमान हो चुके हैं. श्रीराम मंदिर में विराजने के बाद रामलला की यह पहली होली है. इस बार प्रभु अपने महल में अपने भक्तों के साथ होली खेलते नजर आएंगे. 

होली पर भगवान के लिए अलग तरह के कपड़े भी डिजाइन कराएं गये हैं. साथ ही 56 प्रकार के भोग प्रसाद किया जा रहा है.

भगवान का फूलों से श्रृंगार किया जाएगा और ठंडाई पिलाने के साथ ही फाग के गीत सुनाएं जाएंगे.

पुजारी से लेकर भक्तों का मानना है कि इस बार अयोध्या की होली अलग होगी. यह बेहद धूमधाम से मनाई जाएगी.