Feb 16, 2024, 05:57 PM IST

बाबा बागेश्वर चोरी के मामले में पहुंचे कोर्ट तो जज को दिखाया चमत्कार, कर दिया बरी

Nitin Sharma

बाबा बागेश्वर के नाम से पहचाने जाने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भक्त दुनिया भर में है. 

पंडित धीरेंद्र शास्त्र हनुमंत कथा सुनाते हैं. इस दौरान वह दिव्य दरबार लगाते हैं, जिसमें पर्ची पर लिखकर लोगों के मन की बात बता देते हैं. 

बाबा बागेश्वर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

बाबा बागेश्वर की कथा और दिव्य दरबार में देश विदेश तक के लोग पहुंचते हैं. 

अपनी एक ​कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने बताया कि एक बार उन्होंने चोर को दबोचकर पुलिस को सौंपा था. चोर को जब कोर्ट में पेश किया तो उसने उल्टा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम ले लिया.

कोर्ट में जज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पेश होने का आदेश दिया. इस पर जज ने उनसे सवाल पूछा कि तुम्हें कैसा पता कि यह चोर है और चोरी इसी ने की थी.

जज के इस सवाल पर उन्होंने बताया कि मैं हनुमान जी का भक्त हूं. उन्होंने ही बताया था. जज ने उनके सामने एक बक्शा रखवाया और पूछा कि बताओं इसमें क्या है. इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान जी से अर्जी लगाई.

जज के इस सवाल पर उन्होंने बताया कि मैं हनुमान जी का भक्त हूं. उन्होंने ही बताया था. जज ने उनके सामने एक बक्शा रखवाया और पूछा कि बताओं इसमें क्या है. इस पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान जी से अर्जी लगाई.

बाबा बागेश्वर जैसे ही बताया कि बंद बक्शे में घड़ी है और उसमें यह समय हुआ है. ये सुनते ही जज हैरान हर गये. उन्होंने बाबा बागेश्चवर के चमत्कार को देखते ही बरी कर दिया. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)