Jan 13, 2024, 09:41 AM IST

जानें कैसे बना श्याम कुंड, डुबकी लगाते ही मिलते हैं ये लाभ

Nitin Sharma

बाबा खाटू श्याम का दरबार राजस्थान के सिंकर में हैं, जहां हर दिन दुनिया भर से बाबा के लाखों भक्त पहुंचते हैं.

खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण के अवतार हैं. यहां आते ही भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. भक्तों को प्रेम का आभास होता है. 

खाटू श्याम में ही श्याम कुंड है, जहां डुबकी लगाने के लिए हारे के सहारे के भक्तों की लाइन लगी रहती है.

इस कुंड में खाटू श्याम जी का नाम लेकर सच्चे मन से जो भी व्यक्ति डुबकी लगाता है. उसके सभी पाप और दुख दूर हो जाते हैं.

कुछ भक्तों का सवाल होता है कि यह कुंड यहां कैसे बना है. इसे बनाया गया है. 

पौराणिक कथाओं के अनुसार, श्याम की कुंड की जगह पर हजारों साल पहले सिर्फ मिट्टी थी, जब यहां पर ​खुदाई की गई तो 30 फीट नीचे एक बक्सा मिला. 

कथाओं की मानें तो बक्सा खोलने पर उसमें बर्बरीक का असली सिर मौजूद था. 

बताया जाता है कि इस शीश को हटाते ही पानी का तेज बहाव छूट गया. जमीन से पानी निकलने लगा. 

इसी के बाद इसे श्याम कुंड कहा गया. मान्यता है कि इसमें स्नान करने मात्र से सभी पाप दोष दूर हो जाते हैं.