May 29, 2024, 11:39 AM IST

बाबा नीम करौली के कैंचीधाम में लगेगा 15 जून से भव्य मेला

Ritu Singh

बाबा नीम करौली के कैंचीधाम का स्थापना दिवस 15 जून 2024 दिन शनिवार को होगा.

कैंची धाम में भव्य मेला लगेगा और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.

नीम करोली बाबा को भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है और शनिवार को होने वाले इस मेले में देश-विदेश से लोग आते हैं.

इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. कैंची हनुमान मंदिर व आश्रम ट्रस्ट के सचिव आलोक चोपड़ा और प्रबंधक प्रदीप साह के अनुसार मेले को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन तय हो चुका है.

इसलिए अगर गर्मियों में आप उत्तराखंड के नैनिताल आ रहे तो आपको ट्रैफिक नियमों को पता होना जरूरी है.

मेले के दिन भवाली इंटर कॉलेज और जल संस्थान में दो पहिया वाहनों की पार्किंग की जाएगी. 

चौराहे के पास वाली पार्किंग, रानीखेत रोड, पेट्रोल पंप, खेल मैदान, मस्जिद के पास, परिवहन निगम की पार्किंग और सेनिटोरियम के दोनों बाईपास मार्ग को पार्किंग के लिए प्रयोग किया जाएगा.

बता दें कि 15 जून को होने वाला ये मेला सबसे  बड़ा और भव्य होता है और गर्मी के चलते पानी और रहने की व्यवस्था पर भी फोकस किया जा रहा है.