May 4, 2024, 06:24 PM IST

इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, 10 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

Nitin Sharma

चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटे श्रद्धालुओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. 

अक्षय तृतीया यानी 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. वहीं बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुलेंगे. 

बद्रीनाथ में पर्वतों के बीच स्थित भगवान विष्णु का यह पवित्र मंदिर नर नारायण पर्वत की गोद में स्थित है. 

बद्रीनाथ स्थि​त नर नारायण मंदिर भगवान विष्णु के चौथे अवतार और भगवान नारायण की तपोभूमि है. 

मान्यता है कि जीवन में जो भी व्यक्ति बद्रीनाथ के दर्शन कर लेता है. उसे दोबारा गर्भ में नहीं आना पड़ता. 

विष्णु से पहले बद्रीनाथ पर भगवान शिव का वास था, जिसे श्रीहरि ने भोलेनाथ से मांग लिया.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विष्णु बाल रूप धारण कर भगवान शिव और माता पार्वती के समझ पहुंचकर रोने लगे, जब उन्हें चुप कराने का प्रयास किया गया तो उन्होंने वह क्षेत्र मांग लिया.

बद्रीनाथ धाम समुद्र तल से करीब 10200 फीट ऊंचाई पर स्थित है.