Apr 11, 2025, 08:32 PM IST
यूपी में यहां कार से चलते हैं हनुमान जी
Sumit Tiwari
यूपी में एक ऐसी जगह है जहां पर हनुमान जी महाराज कार से चलते हैं.
इतना ही नहीं यहां पर हनुमान जी एक कॉलेज के चेयरमैन भी है.
इस कॉलेज में बजरंगबली का एक केबिन भी है. वह बाकायदा रोज मीटिंग आयोजित करते हैं.
इस कॉलेज का नाम सरदार भगतसिंह कॉलेज हैं. ये लखनऊ में स्थित है.
2007 में इस कॉलेज के दोनों मालिक विवेक तांगड़ी और पंकज सिंह भदौरिया ने हनुमान जी को चेयरमैन बनाया था.
इतना ही बजरंगबली के पास एक कार भी है. इस कार में हनुमान जी और ड्राइवर के अलावा कोई नहीं बैठता.
कार से बजरंगबली हर दिन भगवान राम के दर्शन करने भी जाते हैं.
जब शाम को कॉलेज बंद होता है तो हनुमान जी का केबिन भी बंद हो जाता है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..