Dec 26, 2023, 12:57 PM IST

खुशहाल घर को भी नर्क बना देती है घर में बनी ये चीज

Ritu Singh

अगर आपके घर में सुख शांति खोने लगी है या कुछ अनचाहि घटनाएं हो रही हैं तो इसके पीछे वास्तु दोष हो सकता है. आज आपको उस एक वास्तु दोष के बारे में बताएंगे जो सबसे खतरनाक माना गया है.

आजकर लोग घरों में रहने के लिए तमाम तरह के डिजाइन क्रिएट करते हैं. कई लोग घरों में बेसमेंट बनवाते हैं तो कुछ बेसमेंट की जगह छोड़कर ऊपर घर बनवाते हैं.

अगर आपके घर में भी ऐसा है तो ये वास्तु का वो दोष है जो आपके घर को बर्बाद कर सकता है. 

अगर बेसमेंट में धूप नहीं जाती है या वह क्रास वेंटिलेशन वाला नहीं है तो आपके घर में अकारण ही समस्यांएं, बीमारी, दुख और कलह आते रहेंगें.

इतना ही नहीं, कई बार ये निगेटिव एनर्जी के लिए रहने का बसेरा भी बन जाता है. इसलिए घर में बेसमेंट न बनवाएं या तो उसमें उचित वेंटिलेशन और धूप आने की व्यवस्था की जाए.

दक्षिण-पश्चिम दिशा में बना हुआ बेसमेंट आर्थिक नुकसान करवाता है. कर्ज का बोझ बढ़ाता है, आर्थिक तंगी देता है. 

बेसमेंट को साफ रखें और कूड़ा-कबाड़ा बिलकुल न रखें. बेसमेंट के लिए सीढ़ियां दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा में ही बनाएं, इससे शुभ फल मिलते हैं.