Jul 30, 2024, 08:29 AM IST
प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार का दिन शुभ होता है.
इस दिन भक्त मंदिर जाकर हनुमान जी को भोग लगाते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. मान्यताओं के अनुसार, हनुमान चालीसा तुलसीदास ने लिखी है.
हनुमान चालीसा से जुड़े कई फैक्ट्स हैं जो हर हनुमान भक्त को पता होने चाहिए. चलिए आपको इन सभी के बारे में बताते हैं.
हनुमान चालीसा का पहना शब्द 'श्रीगुरु' है. इसमें श्री का संदर्भ माता सीता से है. बजरंगबली मां सीता को अपना गुरु मानते हैं.
तुलसीदास अपने अंतिम दिनों में वाराणसी में थे उस समय उन्होंने हनुमान चालीसा लिखी थी. यह अवधि भाषा में लिखी हुई है.
ऐसी मान्यता है कि, पहली बार हनुमान चालीसा हनुमान जी ने खुद सुनी थी. जब तुलसीदास ने हनुमान चालीसा बोलना बंद किया तो सभी वहां से जा चुके थे.
एक बुजुर्ग व्यक्ति वहीं बैठा रहा था. ऐसी मान्यता है वह और कोई नहीं बल्कि खुद रामभक्त हनुमान जी थे. उन्होंने हनुमान जी के सामने ही चालीसा का पाठ किया था.
हनुमान चालीसा में 40 चौपाई लिखी है इसी आधार पर इसे चालीसा नाम दिया गया है. हनुमान जी के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.