May 30, 2024, 01:11 PM IST

इस मंदिर में मां काली को लगाया जाता है नूडल्स का भोग

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में देवी देवताओं के कई अलग अलग रूप की पूजा की जाती है.

माता के इन्हीं रूपों में से एक मां काली का रूप है. देश भर में मां काली की पूजा की जाती है. 

मां काली के मंदिर में ज्यादातर आप ने पकवान के भोग लगाते सुना और देखा होगा, लेकिन एक ऐसा भी मंदिर है, जहां मां काली को नूडल्स का भोग लगाया जाता है.

यह मंदिर बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थिति है. यहां मां काली के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगती है. 

माता के दर्शन और पूजा अर्चना करने आने वाले भक्त माता को नूडल्स का भोग लगाते हैं. भोग स्वरूप नूडल्स चढ़ाते हैं. 

बंगाल में स्थित इस मंदिर को चीनी काली मंदिर के नाम से जाना जाता है. इसे चाइना टाउन भी कहा जाता है. 

यहां चीन महायुद्ध के बीच चीन के कई लोग शरणार्थी बनाकर इस जगह आकर बस गये थे. बताया जाता है कि इसी के बाद यहां मां काली का मंदिर स्थापित किया गया.

इस मंदिर को बनाने में चाइनीज समुदाय के लोगों ने बड़ा योगदान दिया. साथ ही चीन की तरह ही यहां पर मां काली को नूडल्स चढ़ाना शुरू कर दिया. 

यहां तभी से मां काली को नूडल्स का भोग लगाया जाता है. इसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है. कहा जाता है कि मां काली सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करती है.