Jun 4, 2025, 08:51 AM IST
'लवर ऑफ लव' होते हैं इस मूलांक के लड़के
Ritu Singh
हर किसी के अंदर कोई न कोई खूबी या कमी होती है. अंक ज्योतिष के अनुसार 1 से लेकर 9 तक के मूलांक की अपनी खासियत होती है.
आज आपको उस मूलाकं के आदमियों या लड़कों के बारे में बताएंगे जो लवर ऑफ लव कहे जाते हैं.
इ
रिश्ते निभाने में भी बेस्ट होते हैं. ये लग्जिरियस लाइप पसंद करते हैं और जीते भी हैं.
ये बेहद रोमांटिक होने के साथ ही काभी सिस्टमैटिक होते हैं. ये धन को खींचने वाले माने जाते हैं.
इस मूलांक का स्वामी है शुक्र और शुक्र को धन और ऐश्वर्य के साथ लव का देवता भी माना गया है.
अगर आप किसी भी महीने के6, 15 या 24 तारीख को जन्मे हैं तो आपका मूलांक 6 है और ये सारी खूबियां आपमें होती हैं.
हालांकि एक कमी भी बहुत होती है वो ये कि कई बार ये हाइपर लवर होने के कारण एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में भी पड़ जाते हैं लेकिन परिवार को ये कभी नहीं छोड़ते.
यही एक अच्छाई है इनकी की ये परिवार के लिए अपनी गलत आदते जरूर छोड़ देते हैं. ये परिवार या दोस्त के लिए खड़े हो गए तो फिर पीछे नहीं हटते.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..