Dec 14, 2023, 05:41 PM IST

नव वर्ष में पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी का आशीर्वाद, तो घर लाएं ये 4 चीजें

DNA WEB DESK

2023 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है और नया साल (2024) आने वाला है. 

आइए जानते हैं कि नए साल में किन चीजों को घर पर लाना शुभ होगा.

नए साल में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए जरूरी है की आप घर में वो चीजें लाएं जिन्हें लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

आप कुछ नियमों का पालन करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और पैसों की तंगी से छुटकारा पा सकते हैं.

नया साल आने से पहले घर में तुलसी लाएं. तुलसी को घर में लाने से पहले उस पर गंगाजल चढ़ाएं ताकि पौधा शुद्ध हो जाए. 

घर में तुलसी लाने से धन लाभ हो सकता है.

कछुए को भगवान विष्णु की सवारी माना जाता है. ऐसे में नए साल से पहले कछुआ घर लाने से धन लाभ तो होता ही साथ ही सुख-समृद्धि भी आएगी.

कछुए को कभी भी स्टील के बर्तन में न रखें. इसलिए कछुआ लाने से पहले घर में तांबे या पीतल का धातु जरूर लाएं.

शंख मां लक्ष्मी का प्रतीक होता है. इसे घर में लाने से सकारात्मकता आती है और बुरी शक्तियां घर से दूर रहती हैं.

घर में मोरपंख लाने से श्री कृष्ण और माता लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर के कलेश दूर होते हैं.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.