May 22, 2024, 08:56 AM IST

भगवान बुद्ध की सीख से मिलेगी सफलता, इन 10 विचारों को अपनाएं

Aman Maheshwari

23 मई को बुद्ध पूर्णिमा है. बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की जाती है. उनके इन विचारों को अपनाकर आप सफलता पा सकते हैं.

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ी संपत्ति है, निष्ठा सबसे अच्छा संबंध है.

तीन चीजें लंबे समय तक छिपी नहीं रह सकतीं: सूर्य, चंद्रमा और सत्य.

अतीत में मत जियो, भविष्य के सपने मत देखो, वर्तमान क्षण पर ध्यान केंद्रित करो.

अच्छी किताबें पढ़ लेने और प्रवचन सुन लेने से कोई फायदा नहीं है, जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते.

विवाद में जब हम जैसे ही क्रोधित होते हैं, तो सच का मार्ग छोड़ देते हैं और अपने लिए प्रयास करने लगते हैं.

शांति भीतर से आती है, इसे बाहर मत खोजो, "मन ही सब कुछ है. आप जो सोचते हैं, वही बनते हैं."

कभी भी नफरत से नफरत खत्म नहीं हो सकती है. नफरत को केवल प्यार द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है.

बिना आग के मोमबत्ती नहीं जल सकती है, ऐसे ही बिना आध्यात्मिक ज्ञान के इंसान नहीं रह सकता है.