Dec 13, 2023, 02:42 PM IST

जानिए क्यों अगरबत्ती घर में नहीं जलानी चाहिए

Ritu Singh

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ में अगरबत्ती को जलाना शुभ नहीं माना जाता है. इसके पीछे क्या कारण है चलिए जान लें.

अगरबत्ती में बांस का इस्तेमाल किया जाता है, वास्तु शास्त्र में बांस का हिंदू धर्म में और वास्तु दोनों में ही  बहुत महत्व है. बांस हिंदू धर्म में शुभ माना गया है.

घर और दफ्तर लोग इस पौधे को लगाते हैं जिससे घर में पॉजिटिविटी हो और विवाह में भी बांस का प्रयोग होता है.

असल में बांस को हिंदू धर्म में वंश का प्रतीक माना जाता है, कहते हैं कि इस दिन जो बांस जलाता है उसे वंश को हानि होती है.

बांस जलने से पितृदोष होता है, इसलिए लोग रविवार और मंगलवार ही नहीं अन्य दिन भी अगरबत्ती नहीं जलाते हैं बल्कि इसकी जगह धूपबत्ती का इस्तेमाल करते हैं.

साथ ही बांस जलाने से सूर्य भी कमजोर होता है इसलिए अगरबत्ती की जगह धूप बत्ती जलाने की परंपरा है.