Jun 2, 2025, 02:58 PM IST

क्या पुण्य कर्म करके पाप काटे जा सकते हैं?  

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि चाहे जितना भी पाप करो और कुछ पुण्य का काम कर लो तो पाप कर्म कट जाएंगे तो...

रुकिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि पुण्य कर्म करने से पाप कर्म कटते नहीं हैं. 

 अगरआप अपने कर्मा क बैलेंस करना चाहते हैं तो आपको ये समझना होगा कि पाप और पुण्य....

एक दूसरे से जुड़े नहीं हैं. यानी आप जो भी पाप करते हैं वो किसी भी पुण्य कर्म को करके काटा नहीं जा सकता है. 

एस्ट्रोलॉजर्स के अनुसार पाप तभी कटता है जब जैसा पाप कर्म आपने किया हो और आप भी ठीक वैसा ही दुख भोगेंगे.  

यानी साफ है जैसा बोएंगे वैसा ही काटेंगे. कर्मा बैलेंस का मतलब ही यही है कि समान दुख और दर्द आपको भी झेलना होगा.

पाप कर्म का फल उसी जन्म या अगले जन्म में भी भोगना पड़ सकता है. वहीं, पुण्य कर्म अपने संचित कर्म को बढ़ाने के लिए किया जाता है.  

इसलिए इस जन्म में जितना हो सके पुण्य कर्म करें और पाप कर्म करने से बचें.