Apr 8, 2024, 05:28 PM IST

नवरात्रि पर राशिानुसार करेंगे दान तो मिलेगी 9 देवी की कृपा, घर आएंगी मां लक्ष्मी

Nitin Sharma

9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहे है. यह 17 अप्रैल तक रहेंगे. 

नवरात्रों में माता की पूजा अर्चना, व्रत और दान करने से लाभ प्राप्त होता है. 

राशि के अनुसार, दान करना बेहद शुभ और सिद्ध कारक होता है. माता की कृपा मिलने के साथ दरिद्रता खत्म हो जाएगी. 

नवरात्रि के नौ दिन में मेष राशि के जातकों को दुर्गा माता को लाल चुनरी चढ़ाये. इसके साथ ही कुंवारी कन्याओं को भी चुनरी देना फलदायक है.

नवरात्रि  के बीच वृषभ राशि के जातकों को सफेद रंग की चीज दान करना शुभ है. 

मिथुन राशि के जातक नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ ही गेहूं दान करें.

कर्क राशि के जातकों को नवरात्रि में गुड़ से बनी मिठाई दान करनी चाहिए. इससे घर में सुख और शांति आती है. 

सिंह राशि के जातकों को नवरात्रि के दौरान गुलाबी रंग के वस्त्र दान करना सुखदायक साबित हो सकता है. वहीं कन्या राशि के जातक मसूर की दाल दान करें. इससे घर बरकत बढ़ने के साथ सभी संकटों को माता हर लेंगी.

तुला राशि के जातक नवरात्रि में सफेद रंग का वस्त्र दान करें. यह शुभदायक साबित होगा. वहीं वृश्चिक राशि के जातकों को माता पर अनार चढ़ाने के साथ ही दान करें. इससे सभी काम बने चले जाएंगे.

नवरात्रि के 9 दिनों में मकर राशि के जातक नीले रंगा के वस्त्र दान करें. इससे सभी ग्रह दोष शांत होने के साथ ही जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. वहीं कुंभ राशि के जातक मां दुर्गा को केले अर्पित करने के बाद इन्हें दान कर दें. इससे व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.

मीन राशि के जातक नवरात्रि के 9 दिनों में खीर या मालपुआ का माता रानी को भोग लगाकर दान कर दें. इससे माता की कृपा प्राप्त होगी.