Apr 4, 2024, 03:39 PM IST

Chaitra Navratri में न करें ये 5 गलतियां, रुष्ट हो जाएंगी दुर्गा मां

Nitin Sharma

इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से हो रही है. नवरात्रि का समापन 17 अप्रैल को होगा. 

नवरात्रि के नौ दिनों कई गलतियों को करने से बचना चाहिए. इन गलतियों को करने से मां दुर्गा नाराज होती हैं.

नवरात्रि के 9 दिनों भूलकर भी मातृ शक्ति का अपमान न करें. महिलाओं को देवी का स्वरूप माना जाता है. महिलाओं का सम्मान हमेशा ही करना चाहिए.

नवरात्रि में नौ दिनों तक बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. ऐसा करने से देवी मां नाराज हो जाती हैं. खासकर व्रत करने वाले को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

नवरात्रि में लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा आदि किसी भी चीज का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से पाप का भागीदार बनते हैं.

साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. घर के अंदर ही नहीं बाहर भी कचरा या गंदगी जमा न होने दें. घर के मुख्य दरवाजे पर गंदगी होने से देवी मां नाराज होकर वापस लौट जाती हैं.

व्रत के दौरान बिस्तर का त्याग करना चाहिए. नवरात्रि में व्रत करने वाले को जमीन पर ही सोना चाहिए. इससे भक्तों को मां का आशीर्वाद मिलता है.

नवरात्रि में रोजाना जल्दी उठकर स्नान आदि कर माता की पूजा करनी चाहिए. इन दिनों भूलकर भी देर से नहीं उठना चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.