कन्या पूजन में भूलकर भी नहीं देनी चाहिए ये 5 चीजें
Nitin Sharma
चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक माता रानी की पूजा अर्चना की जाती है.
इसके बाद अष्टमी और नवमी पर माता रानी की पूजा अर्चना करने के साथ ही कन्या पूजन किया जाता है.
इस मौके पर छोटी बच्चियों को भोजन कराया जाता है. उन्हें उपहार दिये जाते हैं. इससे माता रानी की कृपा प्राप्त होते हैं, लेकिन भूलकर भी कन्याओं को ये 5 चीजें उपहार में नहीं देनी चाहिए.
कन्या पूजा के दिन भूलकर भी कन्याओं को चमड़े से बनी चीजें, जैसे बैग, पर्स, बेल्ट और जूते न दें.
हिंदू धर्म काले रंग को अशुभ माना जाता है. ऐसे में कन्याओं को पूजन के बाद कोई भी काली वस्तु जैसे काले कपड़े, चूड़ी न दें.
नवरात्रि में कन्याओं को पूजन के बाद उपहार के स्वरूप नुकीली चीजें नहीं देनी चाहिए. इससे नकारात्मकता बढ़ती है. रिश्तों में हानि होती है.
कन्या पूजन में बच्चियों को उपहार में कोई भी पुरानी चीजें न दें. इससे असम्मान होता है. माता रानी रुष्ट हो जाती हैं.