Apr 14, 2024, 12:52 PM IST

Chanakya Niti: दिनरात की मेहनत से नहीं, भाग्य से मिलती हैं ये 3 चीजें

Nitin Sharma

चाणक्य की नीतियों पर चलने और उनके मानने पर व्यक्ति के जीवन में बड़े बदलाव आते हैं. 

चाणक्य कहते हैं कि हमें मेहनत करने वाला व्यक्ति सबसे ज्यादा पाता है, लेकिन कुछ ऐसी हमें भाग्य से मिलती हैं. 

चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति  को जन्म उसके पूर्व कार्मों से निर्धारित होता है. वह गरीब घर में पैदा होगा या अमीर. यह उसके पूर्व कर्म पर निर्भर होता है. 

चाणक्य नीति के अनुसार, व्यक्ति को जीवन में कभी भी पूरे कर्म नहीं करने चाहिए. ज्यादा से ज्यादा अच्छे काम और दान ही व्यक्ति को महान बनाते हैं.

चाणक्य के अनुसार, जीवन में जितनी भी सफलता प्राप्त होती है. वह व्यक्ति के भाग्य में लिखी होती है. व्यक्ति को उसकी शिक्षा ही श्रेष्ठ स्थान दिलाती है.

चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति जीवन में जो भी पाता और खोता है. वह सब पहले से निर्धारित होता है. इसलिए कहते हैं कि भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिलता. 

मृत्यु को रोकना अंसभव है. यह किसी व्यक्ति के हाथ में भी नहीं है. जिसका जन्म हुआ है. उसकी मृत्यु भी होगी, लेकिन कहा, कैसे और कब होगी. यह सब पहले से लिखा है. 

कोई भी व्यक्ति खूब धनवान और बलवान होने के बाद भी किसी दूसरे की शिक्षा नहीं ले सकता.