Jun 13, 2024, 08:04 AM IST

दुश्मन को हराना है तो Chanakya Niti से सीख लें ये बात, आसानी से मिलेग जीत

Aman Maheshwari

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में कई चीजों के बारे में बताया है. चाणक्य नीती में दुश्मन को हराने के बाद भी कहा गया है.

चाणक्य कहते हैं कि, दुश्मन को हराने के लिए लड़ाई-झगड़ा करना ही एक रास्ता नहीं होता है. आप दुश्मन को हराने के लिए इस एक तरीके को अपना सकते हैं.

दुश्मन को हराने के लिए आपको दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए. अपना थोड़ा सा दिमाग लगाकर आप आसानी से दुश्मन को हरा सकते हैं.

इसके लिए अपने शत्रु को किसी चीज के लोभ में डाल दें. व्यक्ति को लोभ में डालकर उसे बिना लड़ाई के ही हरा सकते हैं.

लोभ के कारण व्यक्ति अपने लक्ष्य से भटक जाता है. ऐसे में आप उसे शत्रुता से भटका सकते हैं. फिर उसे आसानी से हरा सकते हैं.

शत्रु लोभ में आकर अपने लक्ष्य से भटक जाता है. लक्ष्य को भ्रष्ट कर वह निर्बल हो जाता है. उसे गलत चीज भी सही लगने लगती है.

लोभ में बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है और दुश्मन भी दोस्त लगने लगता है और फिर वह दुश्मन का भी फायदा करा सकता है. ऐसे में उसे हराना आसान होता है.