May 27, 2024, 11:40 AM IST

Chanakya Niti से जानें मोक्ष प्राप्ति का सरल मार्ग 

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य अर्थ शास्त्र से लेकर समाज और धर्म के बड़े ज्ञाता थे. 

चाणक्य ने कई नीतियां लिखी हैं, जिन पर चलने मात्र से व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है. 

चाणक्य नीति में व्यक्ति के कई महत्वपूर्ण गुणों से लेकर मोक्ष की प्राप्ति के मार्ग के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं मोक्ष की प्राप्ति के लिए सरल मार्ग कौन सा है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं जिस प्रकार हाथों की सुंदरता दान से बढ़ती है, कंगन से ही नहीं, उसी प्रकार मोक्ष है. 

शरीर की शुद्धता के लिए स्नान को सबसे उत्तम माना गया है. चंदन के लेप को नहीं और मन की तृप्ति मान सम्मान से होती है. बहुत अधिक खाने से नहीं.

चाणक्य कहते हैं कि ठीक इसी प्रकार मोक्ष का मार्ग ज्ञान से खुलता है. किसी तरह के दिखावे नहीं खुलता.

जिस व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति हो जाती है. जल्द ही उसे मोक्ष मिल जाता है.