Apr 14, 2023, 03:35 PM IST

व्यक्ति की ये आदतें बनती हैं गरीबी का कारण, चाणक्य नीति में है इनका जिक्र

Aman Maheshwari

मां लक्ष्मी के नाराज होने पर व्यक्ति के हाथ में बिल्कुल भी पैसा नहीं टिकता है. चाणक्य नीति में इंसान की ऐसी ही कुछ आदतों के बारे में बताया गया है.

लक्ष्मी मां यदि नाराज हो तो व्यक्ति को गरीबी और आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तो चलिए इन बुरी आदतों के बारे में जानते हैं जो व्यक्ति की गरीबी का कारण बनती हैं.

रसोई में चूल्हे के ऊपर या आस-पास जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. ऐसे में मां लक्ष्मी नाराजा होकर चली जाती है.

साफ-सफाई मां लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय होती है. चाणक्य नीति में इस बारे में बताया गया है कि जहां पर गंदगी होती हैं वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसे में आपकी घर में गंदगी रखने की आदत आपको गरीब बना सकती है.

जो व्यक्ति छल-कपट करता है और बुरे कामों में लिप्त होता है, उसपर मां लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं होती है. ऐसे व्यक्ति को गरीबी का सामना करना पड़ता है.

व्यक्ति को हमेशा आराम से और मधुर वाणी बोलनी चाहिए. हालांकि जो लोग कठोर वाणी बोलते है उन्हें मेहनत के बाद भी गरीबी में ही रहना पड़ता है. 

शाम को सूर्य अस्त होने के बाद घर में झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं. ऐसे में घर में कभी भी पैसा नहीं टिकता है.