इन मंत्रों के जाप से दुर्घटना और अकाल मृत्यु से मिलती है मुक्ति
Nitin Sharma
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग डरे हुए हैं. उनके परिजन उस समय को कोस रहे हैं, जब उन्होंने पहलगाम जाने का प्लान बनाया.
हर कोई दुर्घटना और अकाल मृत्यु से बचना चाहता है. ऐसे में हिंदू धर्म ग्रंथों में इससे बचने के लिए कई मंत्रों का वर्णन किया गया है.
हिंदू धर्म में मौजूद ग्रंथों के अनुसार, जो भाग्य में लिखा है और नियति है. वह जरूर होता है, लेकिन भगवान का नाम से इसे कम या इससे बचा जा सकता है.
ऐसे में मान्यता है कि मंत्र के नियमित जाप से व्यक्ति के ऊपर से बड़ा से बड़ा संकट टल जाता है.
इसमें भगवान शिव का महामृत्युंजय मंत्र शामिल है. इस मंत्र का जाप कर घर से निकलने पर अकाल मृत्यु का खतरा टल जाता है.
महामृत्युंजय मंत्र को महादेव का सबसे सिद्ध और शक्तिशाली मंत्र माना जाता है. इसके जाप से भय, दुख, संकट और दुर्घटना टल जाती है.
इस मंत्र को रुद्र मंत्र भी कहा जाता है. त्र्यंबकम मंत्र भगवान शिव के तीन नेत्रों का प्रतिनिधित्व करता है. इस मंत्र को मृत संजीवनी मंत्र भी कहते हैं.
वहीं महामृत्युंजय का अर्थ है मृत्यु पर विजय. वहीं प्रेमानंद जी महाराज भी श्रीकृष्ण के एक मंत्र के जाप से समस्या और भय के खत्म होने का दावा करते हैं.
प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि श्री कृष्ण के मंत्र श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत कलेशनाय गोविंदाय नमो नमः के जाप से हर संकट दूर हो जाता है.