चारधाम यात्रा शुरू, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट
Nitin Sharma
आज अक्षय तृतीया यानी 30 अप्रैल 2025 के साथ ही चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है.
हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा का बड़ा महत्व है. चारधाम यात्रा चार पवित्र धार्मिक स्थानों से मिलकर बने हैं. यानी इसमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल है.
इन चारों तीर्थ स्थलों की अपनी एक अलग पौराणिक मान्यता है. इसकी शुरुआत आदि गुरु शंकराचार्य ने की थी.
यह चारों धाम साल में सिर्फ 40 से 45 दिनों के लिए ही खुलते हैं. इसी के बाद देश दुनिया से श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन करने पहुंचते हैं.
इस बार गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट आज यानी अक्षय तृतीया पर खुलेंगे. इनमें गंगोत्री के कपाट सुबह साढ़े बजे खुलेंगे. इसी के साथ चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है.
यमनोत्री धाम के कपाट आज सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर खुलेंगे.
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2025 को सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. वहीं श्रद्धालुओं को सुबह मंदिर में 7 बजे भक्तों को प्रवेश मिलेगा.
बद्रीनाथ धाम के कपाट 04 मई 2025 को सुबह 06 बजे खुलेंगे. इन चारों धामों के दर्शन से जीवन में सुख, शांति और पुण्यों की प्राप्ति होगी.