Apr 19, 2025, 02:39 PM IST

पति या पत्नी को धोखा देने वाले को नरक में मिलती है ऐसी कठोर सजा

Aman Maheshwari

अपने पार्टनर को धोखा देकर किसी और के साथ रिलेशनशिप रखना आजकल आम हो गया है.

ऐसे कई सारे मामले देखने को मिल रहे हैं जिसमें लोग अपने पति या पत्नी को धोखा दे रहे हैं.

धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक इसे महापाप माना गया है. पति-पत्नी को धोखा देने वालों के लिए गरुड़ पुराण में सजा भी बताई गई है.

गरुड़ पुराण में सभी पाप की सजा पहले से ही तय है. इंसान को पाप करने पर नरक की यातना झेलनी पड़ती है.

अगर कोई अपने पार्टनर को धोखा देता है तो उसके लिए गरुड़ पुराण में यह सजा है कि, उसे सात जन्मों तक जीवनसाथी का वियोग सहना होता है.

इन लोगों को पशु योनी में जन्म लेना पड़ता है. जो अवैध संबंध बनाता है उसे अगले जन्म में अंधा, गूंगा या विकलांग बनता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.