Dec 12, 2023, 07:20 AM IST

गणित में कमजोर है बच्चा? ये उपाय बना देंगे माइंड शार्प

Ritu Singh

कई बार बच्चे कोशिश के बाद भी गणित जैसे विषय में कमजोर होते हैं लेकिन अगर आप कुछ ज्योतिष उपाय कर लें तो आपका बच्चा भी मैथ्स में ब्रिलियंट हो सकता है.

असल में कुंडली में जब अंक, संख्या या तर्क का ग्रह कमजोर होता है तभी गणित कमजोर होती है. आज हम जानेंगे कि अगर बच्चा संख्या में कमजोर है तो इसके लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार है और इसे कैसे ठीक किया जाए. 

दि आपका बच्चा संख्या में कमजोर है, तो उसकी जन्म कुंडली में बुध और चंद्रमा कमजोर हो सकता है. बुध कमजोर हो तो अंकों की गणना दिमाग में नहीं आती. बच्चा गणित में अच्छा नहीं है, तो उसे डांटें नहीं, अधिक गणित का अभ्यास करें और ग्रहों की स्थिति को सुधारने के लिए ये उपाय करें.

प्रत्येक बुधवार को गरीबों को हरी सब्जियां और हरी दालें दान करें और चंद्र को अर्घ दिलाना शुरू कर दें,

बच्चे को भी हर बुधवार को गणेश मंत्र का जाप कराएं. परिणामस्वरूप गणपति की कृपा से उसकी बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि होगी.

प्रत्येक बुधवार को गणेश जी को दूर्वा घास चढ़ाकर पूजन करें. घास गणपति जी के सूंढ़ के पास रखें.

किसी ज्योतिषी की सलाह से अपने बच्चे को पन्ना की अंगूठी पहना सकते हैं.