Apr 20, 2025, 02:14 PM IST
इस मूलांक वाले बच्चे बनते हैं वैभव सूर्यवंशी की तरह Child Prodigy
Nitin Sharma
वैभव सूर्यवंशी की तारीफ हर जगह हो रही है. 14 साल की उम्र में ही वैभव ने बड़ा नाम कमा लिया.
ऐसे में अंक ज्योतिष की मानें तो वैभव सूर्यवंशी का मूलांक 9 है.
इस मूलांक के बच्चे सूर्यवंशी की तरह Child Prodigy होते हैं.
मूलांक 9 को किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख में जन्मे लोगों का होता है. इन व्यक्तियों का स्वभाव बहुत ही सहासी और उत्साही होता है.
मूलांक 9 मंगल ग्रह का प्रभाव इन पर होता है, जिससे वे खुद को साहसी महसूस करते हैं.
इस मूलांक के बच्चे बहुत ही सहासी और होनहार होते हैं. माता पिता के लिए बहुत ही भाग्यशाली होते हैं.
इस मूलांक के जातक अपने समर्थन और सजगता के लिए पहचाने जाते हैं. हालांकि, इन्हें बहुत जल्दी गुस्सा भी आ सकता है.
मूलांक 9 वाले लोग हंसी, मजाक और सहास के साथ जीने का आनंद लेते हैं. इनका स्वभाव सहासी और प्रेरणास्पद होता है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..