Aug 25, 2024, 10:47 AM IST

IAS या IPS बनते हैं इन तारीखों पर जन्मे बच्चे

Ritu Singh

अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ खास तारीखों पर जन्मे बच्चों में आईएएस और आईपीएस बनने का गुण होता है. 

IAS/IPS बनने का सपना लाखों लोगों का होता है लेकिन इसे पास केवल 1 प्रतिशत लोग ही कर पाते हैं.

देश की सबसे टफेस्ट एग्जाम में IAS/IPS की परीक्षा होती है लेकिन क्या आपको पता है कुछ तारीखों पर जन्मे लोगों के अंदर IAS/IPS बनने का गुण जन्म से ही तय होता है.

तो चलिए जाने किस तारीख को जन्मे बच्चों में IAS/IPS बनने संभावना सबसे ज्यादा होती है.

जिन लोगों का जन्म 1 तारीख को हुआ है उनमें नेतृत्व क्षमता जबरदस्त होती है ये लोग प्रशासनिक सेवा में जाते हैं और देश सेवा करने में टॉप पर होते हैं.

जिन लोगों का जन्म 4 तारीख को हुआ है उनमें भी लीडरशिप क्वालिटी होती है. लक्ष्य पर फोकस्ड, मेहनती और अनुशासन इनके अंदर होता है.

जिन लोगों का जन्म 8 तारीख को होता है वह भी प्रशासनिक सेवा करत हैं. इनके अंदर इनबॉर्न कुशल प्रबंधन, लीडरशिप और चुनौती स्वीकारने का गुण होता है.

जिन लोगों का जन्म 9 तारीख को हुआ है ये लोग भी प्रशासनिक सेवा में जाते हैं क्योंकि इनके अंदर भी मानवता, लीडरशिप और मेहनत के गुण होते हैं.

अगर इस नाम से शुरू हो रहा नाम तो भी IAS/IPS बनने का गुण होगा. A, I, Q, Y, E, H, N, X, F,P, D, M T

इसके अलावा मेष, वृषभ, कर्क, कन्या और  वृश्चिक राशि वाले भी प्रशासनिक सेवा में जाते हैं.