May 16, 2024, 09:11 AM IST

पांडवों का ये वंशज एक तीर से खत्म कर सकता था महाभारत, लेकिन कृष्ण ने क्यों रोक दिया? 

Ritu Singh

भगवान कृष्ण जानते थे कि एक ही ऐसा योद्धा था जो पांडवों या कौरवों को एक तीर में ही खत्म कर सकता था.

पांडवों का वंशज ये योद्धा कौरवों या पांडवों किसी से साथ भी हो सकता था क्योंकि इस योद्धा की मां ने उसे जो सीख दी थी...

वह यह थी की महाभारत में जो भी हारता दिखे वह उसके पक्ष में युद्ध करे. और कृष्ण को यही डर था कि कौरवों को हारता देख ये योद्धा उस ओर न चला जाए.

ये योद्धा था भीम का पोता बर्बरीक. कृष्ण ने युद्ध से पहले ही बर्बरीक से उसके शीश दान में मांग लिया था.

 इस वजह से बर्बरीक युद्ध में शामिल नहीं हुआ था और बर्बरीक को ही भगवान कृष्ण ने कलयुग के देवता खाटू श्याम होने का आशीर्वाद दिया था.

कृष्ण जी ने जहां बर्बरीक का शीश रखा था वह जगह खाटू कहलाई.

खाटू श्याम जी को हारे का सहारा इसलिए ही कहा जाता है.