Dec 9, 2023, 02:48 PM IST

कथावाचक चित्रलेखा के विचार बदल देंगे आपका जीवन, कभी नहीं होंगे हताश

Nitin Sharma

देवी चित्रलेखा देश के प्रसिद्ध और यंग कथावाचकों में से एक है. वह कथा के सकारात्मक विचार साझा करती हैं. 

कथावाचक चित्रलेखा श्रीकृष्ण की परमभक्त हैं. वह 4 साल की उम्र से ही धर्मग्रंथों का अध्ययन कर रही है. छोटी सी उम्र में ही कथावाचन शुरू कर दिया था. 

हरियाणा के पलवल में जन्मी चित्रलेखा सबसे कम उम्र की धार्मिक कथावाचकों में से एक है. आइए जानत हैं उनके विचार, जिनका पालन करने पर आपका जीवन बदल जाएगा. हताशा दूर हो जाएगी.

कथावाचक चित्रलेखा कहती है कि बहुत मुश्किल नहीं हैं, जिंदगी की सच्चाई को समझना.  जिस तराजू पर आप अक्सर दूसरों को तोलते हैं ना, बस एक बार के लिए आप वहां अपने आप को रखकर देख लीजिए." जीवन में सब कुछ सरल हो जाएगा.

हर कोई सोचता है कि हमें बहुत कम मिला है, लेकिन यह सोचकर देखिए कि जितना आपको मिलता है. वह भी कितनों को नहीं मिला है. आप भाग्यशाली है. 

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बदुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती है. इसलिए जो दोगे, जीवन में वही लौटकर आएगा. चाहे फिर वह धोखा ही क्यों न हो.

जिंदगी में कठिनाईयों का सामना करना मुश्किल होता है, लेकिन सफल भी वहीं होता है, जो इन्हें हंसते हुए पार कर देता है. चित्रलेखा कहते हैं कि डरने वालों को कुछ नहीं मिलता है. 

श्रीकृष्ण जी कहते हैं कि लोगों को संतुष्ट करते-करते, तुम्हारा सारा जीवन बीत जाएगा, लेकिन आप सभी को संतुष्ट नहीं कर पाओगे. इसलिए कर्म ऐसे करों, जिनसें भगवान ईश्वर प्रसन्न हो.