Jul 16, 2024, 03:27 PM IST

क्या है देवशयनी एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त? जानें पारण का समय

Abhay Sharma

हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी मनाई जाती है और इस साल यह शुभ तिथि 17 जुलाई को पड़ रही है.   

पौराणिक कथाओं के अनुसार देवशयनी एकादशी के दिन विष्णु जी पूरे चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं और फिर देवउठनी एकादशी के दिन जागते हैं.

इस दिन उपवास रख भगवान नारायण की उपासना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. जानें क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त और पारण का समय...

पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि का आरंभ आज यानी 16 जुलाई 2024 को रात 8 बजकर 33 मिनट से होगा, जो 17 जुलाई को रात 9 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा

ऐसे में देवशयनी एकादशी 2024 व्रत तिथि 17 जुलाई 2024. आइए जान लेते हैं पंचांग के अनुसार पारण का सही समय क्या है...

देवशयनी एकादशी 2024 पारण का समय 18 जुलाई को सुबह 5  बजकर 35  मिनट से सुबह 8 बजकर 44 मिनट तक है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.