Dec 9, 2023, 03:46 PM IST

जानें कौन हैं श्रीराम भक्त हनुमान जी के गुरु, जिनसे मिला उन्हें संपूर्ण ज्ञान

Nitin Sharma

श्री राम के परम भक्त हनुमान जी ​संकट मोचक और आठ सिद्ध्यिों से युक्त हैं. 

शास्त्रों में भी कहा गया है कि बिना गुरु के संसार में कोई आगे नहीं बढ़ सका है. माता पिता और गुरु ये तीनों ही शास्त्रों में वंदनीय हैं.

श्रीराम भक्त हनुमान जी का भी इन तीनों के प्रति निस्वार्थ समर्पण रहा है. 

शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी के गुरु सूर्य देव थे. उन्होंने ही हनुमान जी को ज्ञान दिया था.

बताया जाता है कि बचपन में हनुमान जी ने सूर्य को फल समझकर मुख मे रख लिया था. इसके बाद भी उन्होंने हनुमान जी को ज्ञान दिया. 

सूर्य भगवान ज्ञान और एनर्जी दोनों के ही कारकों के श्रोत हैं. यही वजह है कि गुरु के गुण शिष्य में भी आ गये हैं. 

शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान जी ने नारद मुनी और मातंग ऋषि से भी ज्ञान प्राप्त किया था. 

हनुमान जी में गुरु भक्ति, भगवान श्रीराम के प्रति अटूट प्रेम और श्रद्धा है. संकटमोचक  भक्तों के लिए सदैव तत्पर तैयार रहते हैं.

हनुमान जी की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा पढ़ने से ही उनकी कृपा प्राप्त होती है. भक्त के सभी संकट कट जाते हैं.