May 19, 2024, 02:01 PM IST

मोहिनी एकादशी पर न करें ये 4 काम, प्रसन्न होंगे भगवान विष्णु

Nitin Sharma

हिंदू धर्म एकादशी व्रत का बड़ा महत्व है. हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष में एकादशी पड़ती हैं. इन सभी एकादशी का अलग अलग महत्व होता है.

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना और व्रत करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

एकादशी पर भूलकर भी ये काम न करें. इससे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं, जिसका खामियाजा व्यक्ति को भुगतना पड़ता है.

एकादशी के दिन अगर आप व्रत भी नहीं कर पा रहे हैं तो भगवान की पूजा कर लें, लेकिन इस दिन भूलकर भी चावल न खाएं. इस दिन चावल खाने पर दोष लगता है. अगर आप इस दिन चावल खाते हैं तो अगला जन्म, रेंगने वाले जीव के रूप में होता है.

एकादशी को सबसे पवित्र माना जाता है. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. यही वजह है कि इस दिन भूलकर भी किसी का बुरा नहीं करना चाहिए. किसी को बुरा भला बोलने से भी बचना चाहिए.

एकादशी पर प्याज, लहसुन या मांस मंदिर का सेवन न करें. इस दिन सिर्फ सात्विक भोजन करें. इन चीजों के सेवन करने से भगवान विष्णु का प्रकोप बढ़ सकता है, जो आपकी स्थिति को खराब कर देता है.

एकादशी तिथि में शारीरिक संबंध भी नहीं बनाने चाहिए. इस दिन मन को पूर्ण रूप से वासना जनित रखना ​चाहिए. ध्यान और एकाग्रता से जुड़े कार्य करें. भगवान की पूजा अर्चना करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)