Dec 7, 2023, 07:43 PM IST

पूजा घर में रखेंगे ये 4 चीजें, तो होगा सुख, शांति और संपत्ति का सर्वनाश

Anurag Anveshi

घर के हर कोने का असर आपके जीवन पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बने घर में सुख-शांति तो बनी ही रहती है, आपकी सेहत भी ठीक रहती है.

वास्तु शास्त्र बताता है कि कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में बने पूजा घर में स्थान नहीं देना चाहिए. वर्ना संपत्ति और सेहत का भी नुकसान हो सकता है.

आइए जानते हैं कि पूजा घर में किन खास चीजों का निषेध वास्तु शास्त्र करता है और इस निषेध का सम्मान नहीं करने से क्या नुकसान हो सकता है.

पूजा घर में देवी-देवता की खंडित मूर्ति किसी हाल में न रखें. खंडित मूर्ति की पूजा भी न करें. धार्मिक और वास्तु शास्त्र दोनों इसका निषेध करते हैं.

टूटी या खंडित मूर्ति दुर्भाग्य की वजह बनती है. अगर ऐसी कोई मूर्ति घर में रखी हो, तो उसे गुरुवार या शनिवार के दिन पीपल पेड़ के नीचे रख दें.

अपने पूजा घर में फटी हुई किसी भी धार्मिक पुस्तक या ग्रंथ को स्थान न दें. बल्कि इसे रिप्लेस करके दूसरी नई पुस्तक खरीद लें तो शुभ होगा. 

अपने पूजा घर में राहु-केतु, शनिदेव और मां काली की मूर्ति को स्थान न दें. दरअसल इनकी पूजा करने की विधि बहुत कठिन है, सो बचकर रहें.

पूजा घर में भूलकर भी पितरों की तस्वीर न रखें. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक, पूजा घर में इन्हें स्थान देना अशुभ है. इससे अनिष्ट हो सकता है.

Disclaimer: यह लेख सिर्फ सूचना प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.