Mar 30, 2023, 06:26 PM IST

गरीबी दूर करेंगे ये सरल उपाय, सुबह उठते ही करें 4 काम

DNA Web Desk

लोगों की बहुत कोशिशों के बाद भी घर परिवार में गरीबी और दरिद्रता पसरी रहती है. हालांकि की आप सुबह इन चार कामों को करके दरिद्रता को जीवन से दूर कर सकते हैं. तो चलिए इन चार कार्यों के बारे में जानते हैं.

सुबह उठने के बाद सबसे पहले भगवान का स्मरण करना चाहिए. आपको सुबह अपने आराध्य देवी-देवता का नाम लेते हुए दिन की शुरुआत करनी चाहिए. आपको हाथ को जोड़कर "कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम" धन लाभ के इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

व्यक्ति को सूर्योदय से पहले जाग जाना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में सूर्योदय से पहले झाड़ू लग जाए वहां कभी भी गरीबी नहीं आती है. सूर्योदय से पहले घर के मुख्य द्वार खुल जाने चाहिए. सुबह की सूर्य किरण घर में आने से धन भंडार भरे रहते हैं.

सूर्योदय के समय सूरज को जल अर्पित करने से भी गरीबी दूर होती है. आपको यह नियमित रूप से करना चाहिए. इससे सुर्य देव भी प्रसन्न होते हैं.

सुबह उठकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से भी जीवन से  दरिद्रता दूर होती है. श्रीकृष्ण की पूजा के लिए थाली में चंदन से स्टार बनाएं और इसके ठीक बीच में ॐ बनाएं. इसमें तुलसी के पत्ते रखकर भगवान कृष्ण की पूजा करें.

आपको थाली में श्रीकृष्ण को बैठाकर उनका श्रृंगार और पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद आरती करें और भोग लगाएं. इन सभी उपायों को करने से जीवन से दरिद्रता को दूर कर सकते हैं.