Jan 2, 2024, 01:04 PM IST

किसे किस चीज का दान नहीं करना चाहिए

Ritu Singh

हिंदु धर्म में दान करने का पुण्य बहुत माना गया है लेकिन हर कोई हर किसी का दान नहीं कर सकता, इसलिए दान के कुछ नियमों को जानना जरूरी है.

ज्योतिष शास्त्र में दान कई तरह के बताए गए हैं. त्योहारों पर दान, ग्रह शांति के दान, कमजोर ग्रह को मजबूत बनाने वाले दान, रोग-संकट से उबरने या धन पाने के लिए दान. 

इसलिए अगर आपको दान करने से पहले ये पता होना चाहिए कि आपको किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए. 

सबसे पहले ये जान लें कि आप जिस चीज से पैसा कमाते हैं यानी बिजनेस या नौकरी करते हैं उसका दान कभी नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये दान आपके लिए लिए सही नहीं है.

ठीक उसी तरह अगर आपकी कुंडली में कोई ग्रह मजबूत है और आप उस का दान करेंगे तो ग्रह के शुभ योग आपके दान करने से बंट जाएंगे. 

दान के लिए कमजोर या नीच ग्रह से जुड़ी चीजें लेनी चाहिए और इससे आपको दान का पुण्य और लाभ दोनों मिलेगा.

अगर आप शिक्षक हैं, योगाचार्य या ज्योतिष हैं तो भी आपको फ्री में अपना ज्ञान नहीं देना चाहिए, आप चाहे तो इसके लिए सामने वाले से छोटी सी छोटी रकम या सामान लें लेकिन वो अपके ज्ञान के बदले मिलना चाहिए.