Jun 2, 2025, 03:04 PM IST
नमाज़ शब्द किस भाषा से लिया गया है?
Ritu Singh
अ
नमाज का पहले मतलब आप समझ लें. नमाज यानी खुदा की इबादत में आदर या भक्ति में झुकना है.
इस्लाम की पूजा पद्धति का नाम कुरान में "सलात" है, लेकिन मुसलमान इसे "नमाज" के नाम से जानते और अदा करते हैं.
तो चलिए जानें कि नमाज शब्दी किस भाषा से लिया गया है.
असल में नमाज शब्द संस्कृत से लिया गया.
नमाज शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है, जहाँ इसका मूल "नमस्" है, जिसका अर्थ है.
"आदर" या "भक्ति में झुक जाना". बाद में, यह शब्द संस्कृत से फारसी में "नमाज" के रूप में आया और फिर विभिन्न भाषाओं में फैल गया.
Next:
दिमाग को तेज करने के लिए करना होगा ये काम
Click To More..