Feb 5, 2024, 02:10 PM IST

बाबा बागेश्वर की पोटली में क्या रहता है?

Ritu Singh

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को आपने अकसर देखा होगा कि एक लंबा सा थैला या पोटली अपने कंधे पर लटका कर घूमते हैं.

अगर आपके मन में भी ये सवाल उठता है कि बाबा कि इस पोटली में क्या रहता है और बाबा इसे लेकर क्यों चलते हैं, तो चलिए ये राज जान लें.

बाबा से एक टीवी शो के दौरान ही योग गुरु बाबा रामदेव ने पूछा कि आपकी पोटली में क्या है.

बाबा ने वहीं अपनी पोटली खोल दी और उसमें सबसे पहले मुगधर माला मिली जो उनके दादा  जिससे जप करते थे.

अब बाबा इस माला से भजन मंत्र जाप करते हैं और इसलिए वो सदा साथ रखें.

पोटली में से कई तरह की पत्थर की मालाएं, तुलसी की माला, हजारिया माला निकाली.

बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह खुद को एनर्जेटिक रखने के लिए अनुलोम-विलोम करते हैं,