Jun 24, 2024, 06:37 AM IST

युद्ध में अर्जुन की ढाल बने रहे थे द्रौपदी के ये दो भाई, अंत में छल से मारे गए

Aman Maheshwari

कौरवों और पांडवों के बीच 18 दिनों तक युद्ध चला था. यह युद्ध आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है. लोग इसके पात्रों की बात करते हैं.

इस युद्ध में कई बड़े योद्धाओं ने भाग लिया था. हालांकि कई ऐसी भी गुमनाम योद्धा भी थे जिनका जिक्र कम मिलता है.

आज हम आपको ऐसे ही दो योद्धाओं के बारे में बताने वाले हैं. यह दोनों द्रौपदी के भाई उत्तमौजा और युधामन्यु थे. इन्होंने पांडवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था.

पांचाल देश के राजकुमार उत्तमौजा और युधामन्यु दोनों युद्ध के दौरान अर्जुन की ढाल बने रहे थे. उन्होंने कई बड़े योद्धाओं से लड़ाई की थी.

महाभारत युद्ध में उत्तमौजा ने अश्वत्थामा, कृतवर्मा, दुर्योधन और कर्ण कई महान योद्धाओं से युद्ध किया था. लेकिन अंत में उनका छल से वध किया गया था.

युद्ध की समाप्त होने के बाद 18वें दिन अश्वत्थामा आधी रात को पांडवों के शिविर में गया था. तब उसने उनकी बेरहमी से हत्या करी थी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.