Apr 25, 2025, 09:35 AM IST

सपने में मां गंगा या जल दिखना शुभ और अशुभ, कैसा मिलता है संकेत

Nitin Sharma

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कोई न कोई अर्थ जरूरत होता है. यह हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं.

कुछ सपने अच्छे होते हैं तो कुछ बेहद अशुभ होते हैं. 

ऐसे में बहुत से लोगों को सपने में बहता हुआ पानी या फिर गंगाजल दिखाई देता है. आइए जानते हैं कि सपने मां गंगा का दिखना कैसा प्रतीक होता है.

सपने में मां गंगा या गंगा नदी दिखाई देना स्वप्न शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है. 

स्वप्न शास्त्र की मानें तो इसका अर्थ है कि भविष्य में आपकी कोई योजना पूरी होने वाली है. 

जिन लोगों को सपने में मां गंगा या गंगा नदी के दर्शन होते हैं तो वो लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं.

स्वप्न में मां गंगा के दर्शन से आपका जीवन सुख और समृद्धि से बितेगा. 

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में गंगा या गंगा जल का दिखना आकस्मिक धन प्राप्ति के संकेत देता है.