Jan 12, 2024, 03:59 PM IST

सपने में श्री राम और हनुमान दिखना है शुभ, रियल लाइफ में होते हैं ये बदलाव

Nitin Sharma

रात या दिन में सोते समय सपने देखना आम बात है. ज्यादातर लोग सपने देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत देते हैं. यह अच्छे या बुरे दोनों हो सकते हैं.

सपनों का प्रभाव जीवन पर ऐसा ही पड़ता है. ठीक इसी तरह भगवान का दर्शन भी जीवन में अलग अलग संकेत देते हैं. 

भगवान राम और माता सीता की शादी विवाह पंचमी के दिन हुई थी.

स्वप्न शास्त्र की मानें तो भगवान श्री राम का सपनें में दिखना बताता है कि जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है. जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो उससे भी मुक्ति मिल जाएगी. आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है. इसस जीवन सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी.

इन दिनों अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. देशभर में इसको लेकर उत्साह है. इसबीच अगर आपको सपने में भगवान श्री राम मंदिर में दिखाई देते हैं तो ऐसा सपना आना बहुम ही शुभ संकेत देता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसा सपना दिखने का अर्थ है कि जल्द ही आपका भाग्य चमकने वाला है. आपकी द्वारा प्लानिंग की गई चीजें जल्द ही परवान चढ़ेंगी. आपकी द्वारा पिछले समय से जिस भी दिशा में प्रयास किये जा रहे थे. उसमें सफलता प्राप्त होगी.

अगर आपको सपने में भगवान श्री राम के साथ हनुमान जी दिखाई देते हैं तो यह एक शुभ संकेत हो सकता है. इसका अर्थ है कि जल्द ही आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. इसके साथ ही आपको किसी तनाव से मुक्ति मिल सकती है. आपकी श्री राम के प्रति आस्था बढ़ने के साथ ही जीवन में खुशी के पल मिलेंगे. शुभ अवसर प्राप्त होंगे, जिनमें आपकी तरक्की होना तय है. अचानक धन की प्राप्ति भी हो सकती है.

अगर आपको सपने में हनुमान जी दिखाई देते हैं या फिर भगवान हनुमान की मूर्ति दिखाई देती है तो समझ लें कि अब खराब समय टल चुका है. अब जो भी समय आएगा उसमें संकटों से छुटकारा मिल जाएगा. आपके शत्रुओं का नाश होगा. अगर आप पर कोई कोर्ट- कचहरी का मामला चल रहा है तो उसका फैसला आपके हक में आ सकता है. भगवान हनुमान बाल स्वरूप में दिखाई देते हैं तो संतान से जुड़ी कोई खुशी प्राप्त हो सकती है.