Jan 22, 2024, 08:02 PM IST

14 साल तक दिन-रात सोती रही थीं सीता जी की बहन 

Ritu Singh

जी हां, प्रभु राम और देवी सीता की रक्षा के लिए लक्ष्मण जी ने संकल्प लिया था कि वह एक पल भी नहीं सोएंगे.

इसके लिए लक्ष्मण जी ने निद्रा देवी से प्रार्थना की थी कि वह उनकी नींद उड़ा दें

और उनकी नींद वियोग में जी रही पत्नी उर्मिला को दे दें.

लक्ष्मण जी जहां पूरे 14 साल तक दिन रात जागते रहे वहीं उनकी पत्नी के साथ उल्टा था.

उर्मिला पूरे 14 साल तक सोती रही थीं, क्योंकि लक्ष्मण जी को पता था कि उनसे दूर रहकर उनकी पत्नी वियोग में रहेंगी

इसलिए लक्ष्मण जी ने अपनी नींद अपनी पत्नी उर्मिला को दान कर दी थी.

स प्रकार उर्मिला 14 वर्षों तक दिन-रात सोती रहीं और लक्ष्मण राम और सीता की सेवा करते रहे, इस प्रकार उर्मिला ने अपना पति धर्म निभाया.