Oct 11, 2024, 09:31 PM IST

दशहरे के दिन क्यों खाते हैं जलेबी?

Aditya Katariya

देश में दशहरा का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.

इस दिन लोग कई तरह के व्यंजन बनाते और खाते हैं. इन्हीं में से एक है जलेबी. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दशहरे पर जलेबी खाने की परंपरा क्यों है? आइए यहां जानते हैं इसके पीछे की वजह

ऐसा माना जाता है कि भगवान राम को शशकुली नामक मिठाई बहुत पसंद थी, जिसे अब जलेबी के नाम से जाना जाता है. इसलिए रावण पर विजय के बाद जलेबी खाकर खुशियां मनाई जाती थीं.

मिठाई हमेशा से ही खुशी और उत्सव का प्रतीक रही है. दशहरा जैसे शुभ अवसरों पर मिठाई खाने से खुशी का माहौल बनता है.

कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी दुर्गा को भी मीठा बहुत पसंद है, इसलिए उन्हें भी जलेबी का भोग लगाया जाता है.

जलेबी एक स्वादिष्ट मिठाई है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.