Jun 22, 2025, 02:05 PM IST

इन 4 चीजों का वजन नहीं सह सकती पृथ्वी

Sumit Tiwari

हिंदु धर्म में कई तरह की अलग-अलग मान्यताएं हैं. इन्ही में से एक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. 

हिंदू ग्रंथो में ऐसी 4 चीजें बताई गई हैं जिनका भार पृथ्वी नहीं सह सकती. 

ब्राह्मणस्य गुदं शंखं शालिग्राम च पुस्तकम् | वसुंधरा न सहते कामिनी कुच मर्दनं ||

इस श्लोक के आधार पर ब्राह्मण, शंख, शालिग्राम भगवान और किताबें को सीधे बिना आसन के धरती पर नहीं रखना चाहिए.

ऐसा माना जाता है कि इनका भार धरती नहीं सह सकती इसलिए इन चारों को आसन विछाकर ही धरती पर बैठाना चाहिए. 

इस श्लोक का उल्लेख बृहद्धर्म पुराण के Chapter 7.3 में किया गया है. 

एक मान्यता ये भी है कि धरती पाप, झूठ, अन्याय और अहंकार के भार को नहीं सह सकती